दैनिक जागरण में प्रकाशित
जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र बेरथ समेत एक अन्य गांव में मछली पालन कर आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार करने में दो युवा किसान जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा चाहे उनको सहयोग मिले या ना मिले, लेकिन वर्तमान परिवेश में किसान मछली पालन में भरपूर समय बिता रहे हैं।
ऐसे में आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार करने में लगे बेरथ के युवा किसानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए पैक्स अध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि दिल मे जोश, जज्बा व जुनून हो तो बाधाए भी टिक नही सकती। उन्होंने बताया कि दोना युवा किसान स्वयं के पैरों पर खड़ा होने का जीता जागता उदाहरण पेश कर रहे है।
गांव के युवा किसान धर्मेन्द्र कुमार एवम गप्पू सिंह बेरो•ागारी की बाधाओ से लगातार लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि हमें अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्म निर्भर भारत सहित आत्म निर्भर बिहार बनाना हैं। उनके अथक परिश्रम का परिणाम भी अब दिखने लगा है। अपने मेहनत की बदौलत इन दोनों साथियो ने करीब तीन तीन एकड़ के दो तालाबों में मछली पालन कर अपनी आमदनी को तीन महीने में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है ।