न्यूज १८ में प्रकाशित
आत्मनिर्भर भारत को तेज धार देने के लिए आरएसएस ने नई मुहीम श्रुरू की है, बड़े-बड़े शो रूम को मात देने वाले स्मार्ट ठेले की सहायता से आरएसएस नए रोजगार के मौके को सृजित करने में जुट गया है। आरएसएस की संगठन सेवा भारती युवाओं को रोजगार देने की बड़ी तैयारी में है।
आगरा कॉलेज में विशाल रोजगार मेला लगेगा, जिसमें युवाओं को स्मार्ट कार्ड देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की तैयारी है आरएसएस की विंग सेवा भारती की ब्रज प्रांत की महिला समन्वयक रेणुका डंग की पहल शहर के बेरोजगार युवाओां को सम्मान के साथ रोजगार देने की तैयारी में जुटी है, उनके साथ रोजगार मेले को लेकर समाजसेवी बड़ी संख्या में आगे आए हैं।
कोरोना काल में स्मार्ट कार्ट के जरिये लोग सम्मान के साथ कमाई करके अपना घर परिवार चला सकते हैं, कोरोना काल लोगों के लिए संकट बनकर आया लेकिन सरकार की आत्म निर्भर योजना को साकार करने के लिए बड़ी संख्या में खूबसूरत ठेले तैयार किए जा रहे हैं।
इन ठेलों में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं, गैस चूल्हे से लेकर जरूरत की हर सुविध देसी अंदाज में खूबसूरती के साथ उपलब्ध है, अगर किसी को डोसे-इडली का व्यवसाय करना है तो ऐसे ठेले मौजूद हैं, जिसमें मसाला डोसा बनाने वाला तवा भी फिट है, गैस चूल्हा भी लगा है, खूबसूरत मटके हैं ताकि माटी कला को भी बढ़ावा मिल सके।