अमर उजाला में प्रकाशित
सेना की राष्ट्रीय राइफल बटालियन कलाल ने आपरेशन सद्भावना के तहत महिलाओं को कागज व गत्ते के प्रयोग से बैग बनाने के गुर सिखाए। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण 25 दिसंबर से शुरू कराया गया। इसका उद्घाटन कमान अधिकारी ने किया।
इस मौके पर सरपंच रमेश चौधरी पंचायत डींग ने सेना की तरफ से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के चलाई गई मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि सेना सीमा की रक्षा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में कमी नहीं छोड़ रही। बहुत सी महिलाओं ने बताया कि हम प्रशिक्षण लेकर स्वयं का काम शुरू कर सकते हैं। इस तरह से आत्मनिर्भर हो सकते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर सामाजिक संस्था के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।