दैनिक जागरण के अनुसार
मधुमक्खी पालन ऐसा व्यवसाय है, जिसे कोई भी महिला व पुरुष, शिक्षित, अशिक्षित व्यक्ति इस व्यवसाय को अपनाकर आजीविका बढ़ा सकते हैं। वैज्ञानिक धर्मा उरांव ने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं होती है। छोटे किसान एवं भूमिहीन व्यक्ति भी इस व्यवसाय को सरलता पूर्वक अपना सकते हैं।
शहद एक हानिरहित पूर्ण भोजन तथा पौष्टिक तत्व प्रदान करने वाला खाद्य पदार्थ है। बताया कि इससे मधु, मोम, मधुमक्खी गोंद आदि की प्राप्ति होती है, जो हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त होने पर परागण द्वारा फसलों की पैदावार बढ़ाने में भी सहायता करती है। मधुमक्खी की दो प्रजातियों को वैज्ञानिक विधि से गांव में पाला जा सकता है। इससे पहला भारतीय मधुमक्खी एपिस सिराना तथा यूरोपीय इटालियन मक्खी ए मैलीफेरा शामिल है।
बताया कि सरकार की ओर से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका मधुमक्खी पालक लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतापपुर प्रखंड से 10 किसान भाग ले रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक डा.वीपी राय ने किसानों को मधुमक्खी पालन की तकनीक उस में रखने वाली सावधानियां एवं आय में दोगुनी करने हेतु मधुमक्खी पालन की महत्वता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।