दैनिक जागरण के अनुसार
संस्था संकल्प द्वारा दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के बारे में भावी नागरिक स्कूल विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में पांच स्कूल विजयी रहे। मुंबई के आदित्यनाथ ने जनरल नालेज व डिसएबिलिटी क्विज प्रतियोगिता कराई। 600 मे से चिन्हि्त नौ स्कूलों से 36 प्रतिभागियों ने फाइनल में भाग लिया। पाइनवुड स्कूल, रेनबो स्कूल, एथेनिया स्कूल, सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल व सेंट मैरी एकेडमी विजयी रहे। संस्था ने अतिथियों का आभार जताया।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित आनलाइन शैक्षिक कार्यशाला में आत्म निर्भर भारत और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया है। इस दौरान नई शिक्षा नीति से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिदुओं की जानकारी भी दी गई। आनलाइन शैक्षिक कार्यशाला के प्रथम सत्र में कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। उत्तर-पूर्व राज्यों के संयोजक सुरेश चंद्र गुप्ता ने शिक्षा संस्कृति शिक्षा न्यास के वर्ष 2003 से 2020 तक के इतिहास की व्याख्या से सभी को अवगत कराया।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा ने आत्म-निर्भर भारत और स्वावलंबन विषय पर जानकारी दी। न्यास के जिला संयोजक व नालंदा वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डा. डैनी सक्सेना ने बताया कि उन्होंने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से पहले ही उसके कुछ अंशों को स्कूल में लागू करना आरंभ कर दिया है।
स्रोत