नईदुनिया न्यूज में प्रकाशित
महिलाओं की सामाजिक संस्था मैत्री महिला समिति के सयुंक्त तत्वावधान में मुशरूम की खेती करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उमा त्रिपाठी, अध्यक्ष मैत्री ने किया। शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी की ऐश डाइक के निकटवर्ती ग्राम धनरास, घमोटा एवं सालियाभाटा के महिलाओं की 11 स्वसहायता समूह को यह प्रशिक्षण प्रदान किया।
एनटीपीसी कोरबा हमेशा अपनी सहयोगी ग्रामों में विभिन्ना उन्ना्यन कार्य कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है समवेशी उद्यम से सहयोगी ग्रामों में सामाजिक एवं आर्थिक विकास करना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का मुख्य उद्देश्य है जो दूरदराज ग्रामों में महिलाएं है, उनको वहां की उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से उनका आर्थिक विकास करना है। धनरास, घमोटा एवं सालियाभाठा एनटीपीसी की तीन प्रमुख सहयोगी ग्राम है।
ग्रामीणों का मुख्य आजीबिका कृषि पर आधारित है, तो मशरूम उत्पादन जैसे कृषि आधारित कार्य में कम लागत में लाभजनित कार्य करते हुए वहां की महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए मैत्री महिला समिति ने सोचा और उसको अमल में लाने के लिए दष्ठि फाउंडेशन के जरिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मशरूम उत्पादन के साथ उसका बिक्री एवं बाजार उपलब्धता भी उनको सिखाया जाएगा जिस से वह लोग लाभान्वित हो सकेंगे। इस प्रयास के लिए ग्रामीण महिलाएं एनटीपीसी की प्रशंसा की। इस अवसर पर धनरास की ग्राम सरपंच मंटोरी बाई कंवर, दृष्ठि फाउंडेशन के अधिकारी एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।