हल्द्वानी लाइव मे प्रकाशित
रानीबाग से नैनीताल के बीच रोपवे तैयार किया जाएगा। ये करीब 550 करोड़ की लागत से 11.2 किमी के क्षेत्र में बनने वाला रोपवे पीपीपी मोड में बनाया जाएगा।

रोपवे निर्माण से सालाना कम से कम एक लाख वाहनों का दबाव कम होगा। सरकार की मानें तो इस प्रोजेक्ट के बाद यहां रह रहे लोगों के लिये रोजगार के साधन भी पैदा होंगे।

बता दें कि नैनीताल में 2014 में औसतन रोज़ाना 758 वाहन आते थे लेकिन यही आंकड़ा 2017 में बढ़ कर 919 पहुंच गया। जिसकी वजह से परेशानियां धीरे धीरे अब और बढ़ गई हैं।

वहीं प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा मार्ग पर टर्मिनल्स भी बनाए जाएंगे। एचएमटी रानीबाग में लोवर टर्मिनल प्वाइंट, डोलमार में टर्न स्टेशन, ज्योलीकोट में मिड टर्म स्टेशन एवं हनुमानगढ़ी में अपर टर्मिनल स्टेशन बनाया जाएगा। सरकार इस बार कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है।

स्रोत