जीन्यूज में प्रकाशित
दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सोमवार से बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गयी। इस मौके पर एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर रनदीप गुलेरिया और अस्पताल प्रशासन के अन्य अधिकारी और वरिष्ठ डाक्टर भी मौजद रहे। शुभारंभ के अवसर पर उन्होने ने कहा कि यह एम्स परिवार के लिए खुशी का पल है। क्योंकि इसके विकास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा गया है। जलने और प्लास्टिक सर्जरी के लिए एक ऐसे विभाग का एम्स से शुरू होना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा, ‘जलने और प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित सभी सुविधाएं यहां एम्स में उपलब्ध थीं। लेकिन पहला सर्जरी ब्लॉक बनने से अब इन अत्याधुनिक सुविधाओं का फायदा उस गरीब और वंचित वर्ग को भी मिलेगा जो ऐसी किसी विपदा में फस जाता है। आमतौर पर गरीब और कमजोर वर्ग के लोग ही किसी न किसी वजह से जलने से प्रभावित होते हैं। ऐसे में यह सुविधा सभी के लिए वरदान साबित होगी।
बताते चलें कि बर्न ब्लॉक को एम्स परिसर के ट्रॉमा सेंटर में बनाया गया है, जिससे जले हुए मामलों से पीड़ित मरीजों और प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। ब्लॉक में करीब 100 बेड की व्यवस्था होगी। दिल्ली एम्स में अभी 2792 बेड तैयार हैं। यहां पिछले एक साल में 44,14,490 मरीजों ने ओपीडी में उपचार कराया। वहीं 2,68,144 मरीजों को साल भर में भर्ती किया गया. इनके अलावा 2,01,707 मरीजों का ऑपरेशन भी किया गया।