दैनिक जागरण में प्रकाशित
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में भी बच्चों को आत्मनिभर्र बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में युवाओं के लिए मोबाइल रिपेयरिंंग प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया। थरवई के सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर परिसर स्थित परिवार कल्याण केन्द्र पर मुस्कान द स्माइल योजना अंतर्गत डीआइजी मनीष सच्चर ने सिपाही जलवाहक बिशन सिंह बिष्ट को व्हील चेयर वितरण किया। मुख्य अतिथि डीआइजी मनीष सच्चर ने मोबाइल रिपेयरिंंग प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया।
उन्होंंने कहा कि इस केंद्र के खुलने से कैंप में रहने वाले बच्चोंं को मोबाइल रिपेयरिंंग का निः शुल्क प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाया जाएगा। मोबाइल रिपेयरि कोर्स मेंं बीस युवक-युवतियोंं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से निः शुल्क तीन माह तक प्रशिक्षण देने की शुरूवात सोमवार को कराई गई। इस मौके पर उप कमांडेंट (प्रशासन), विनय शंकर शुक्ल उप कमांडेंट (भंडार), सुभाष बाजपेई, सहायक कमांडेंट आशीष सिंंह, अजय पाल के अलावा तमाम अधिकारीगण और जवान बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।
सीआरपीएफ ग्रुप सेंंटर पड़िला वेलफेयर सेंंटर परिसर मे रोग प्रतिरोधक शक्ति के विकास के लिए निरन्तर योग का अभ्यास कराया जाता है। इस दौरान योग प्रशिक्षक की मौजूदगी मे दो दर्जन महिलाओं के लिए नियमित योग कार्यक्रम आठ महीने से निरन्तर चल रहा है।ग्रुप सेन्टर की महिलाए योग के प्रति काफी जागरूक है योग के माध्यम से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ रही है।