जी न्यूज में प्रकाशित
आत्मनिर्भर भारत के संदेश को साकार करने में यूपी-बिहार सीमा पर पश्चिम चंपारण जिला के ठकराहां, चखनी और इंडो-नेपाल सीमा से सटे गंडक नदी किनारे झंडू टोला इलाके की सैकड़ों माहिलाएं घर में ही मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भरता का संदेश दे रही हैं, और अपने आजीविका को मजबूती प्रदान कर रही हैं। नतीजतन दियारावर्ती इलाके की माहिलाएं अब बड़े पैमाने पर मशरूम का उत्पादन कर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मूल मंत्र को साकार करने में जुटी हैं।
दरअसल, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मशरूम की खेती का पहले खुद प्रशिक्षण ली और फिर इलाके के ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। बता दें कि अब तक सैकड़ों महिलाएं मशरूम के उत्पादन से जुड़ गईं हैं। इनका कहना है कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मूल मंत्र को स्वयं आत्मनिर्भर बन कर साकार कर रही हैं। बाढ़ और कटाव की विभीषिका वाले गंडक दियारा के निचले इलाकों में अब मशरूम का उत्पादन और उन्नत खेती कर रही महिलाओं कि यह कारसतानी स्वावलंबन समेत इनके आजीविका के लिए वरदान साबित होगा।