न्यू विंग में प्रकाशित
लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहे फुटपाथ के दुकानदारों व शहरी गरीबों के लिए अच्छी खबर है। नगर विकास विभाग इस वर्ग के लिए मेगा लोन मेला का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला 5 दिसंबर को रांची नगर निगम, धनबाद नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में लगाया जाएगा।
लोन मेला के मार्फत योग्य दुकानदार अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण किफायती दर पर प्राप्त सकेंगे। यह ऋण प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि (पी.एम.स्वनिधि) व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत दिया जाना है। बता दें कि उपरोक्त योजनाओं के तहत लॉकडाउन से प्रभावित क्षेत्र के करीब 1600 दुकानदारों को पहले ही लोन दिया गया है।
शहरी क्षेत्र में फुटपाथ दुकान लगाने वालों को ऋण सुविधा का लाभ पी.एम.स्वनिधि योजना के तहत दिया जाना है. यह बैंक ऋण अधिकतम एक वर्ष के लिए दिया जाएगा. ऋण 10,000 रूपए तक का होगा. बैंक व्याज दर पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा अदा की जाएगी। वहीं शहरी गरीब दुकानदारों व स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दी जाएगी। इसमें अधिकतम 2 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण व अधिकतम 10 लाख रूपये का समूह बैंक ऋण दिया जाएगा, इसपर भी अधिकतम 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर रियायती ऋण का प्रावधान है।