न्यूज11 में प्रकाशित
कोरोना संक्रमणकाल में जब देश-दुनिया में रोजगार को लेकर संकट की स्थिति उत्पन्न हुई। इस विकट की घड़ी में भी उन्होने 15 युवाओं को फार्म में और मार्केटिंग के लिए 50 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। जो “आत्मनिर्भर भारत” बनने का संदेश दे रहा है। अंडा उत्पादन के माध्यम से ऐसी सफलता हासिल की कि वे इलाके के अन्य किसानों और युवाओं के लिए प्रेरक बन गये हैं।
एक छोटे से गांव लमटा के रहने वाले युवा व्यवसायी ने विषम परिस्थितियों में भी एक छोटे से गांव में मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन के व्यवसाय से कुछ ही महीनों में अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत इलाके में एक ऐसी पहचान बनायी कि ताजा अंडा लेने के लिए इलाके के दुकानदारों से इन्हें एडवांस बुकिंग मिलने लगी. आधुनिक साज-सज्जा से परिपूर्ण मुर्गी फार्म में करीब सात हजार मुर्गियों की मदद से प्रतिदिन 30 से 35 पेटी अंडे को पैक कर ये स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराते हैं।
उन्होने बताता की अंडा उत्पादन और मुर्गी पालन में प्रारंभ के चार महीने में सबसे अधिक खर्च इनके लिए चारा की व्यवस्था करने और दवा का इंतजाम करने में होता है। इससे निपटने के लिए इन्होंने खुद ही मुर्गियों के लिए चारा बनाने का भी सारा इंतजाम किया है।
‘‘आत्मनिर्भर भारत- सशक्त भारत’’ कार्यक्रम में सहभागी बने युवा व्यवसायी के इस छोटे से प्रयास से क्षेत्र में रहने वाले कई युवाओं को भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हैं, वहीं उनसे प्रेरणा लेकर कई युवा तथा किसान भी स्वरोजगार हासिल करने के लिए आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के कारण बाहर के प्रदेशों में काम कर रहे इन युवाओं को सरकार ने इन्हें सुरक्षित अपने घरों को पहुंचा दिया। वही अब अपने दहलीज पर काम मिल जाने से यह अब काफी प्रसन्न हैं और अपने परिवारजनों का अच्छी तरह से लालन-पालन कर पा रहे हैं। कहते हैं अब वो बाहर नहीं जाना चाहते।