केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर, छत्तीसगढ़ में 9,240 करोड़ रुपये की 33 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ को ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों से जोड़ने में मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों को राज्य के विकसित क्षेत्रों से जोड़ने के लिए सुगम सड़क नेटवर्क उपलब्ध होगा और मुंगेली और कबीरधाम स्थित सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान होगा।

उन्होने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की समृद्धि और विकास सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के निर्माण से ईंधन, यात्रा समय, दूरी और कुल परिवहन लागत में बचत होगी। उन्होंने कहा कि अनूपपुर-अंबिकापुर के कोयला भारी रेल यातायात जोन में सड़क यातायात सुचारू रहेगा और भारी व बड़े वाहनों के आवागमन में आसानी होगी. मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से व्यावसायिक केंद्रों, वाणिज्यिक वाहन केंद्रों, खानों, प्रस्तावित ताप विद्युत संयंत्रों तक आसानी से पहुंच उपलब्ध होगी।
स्रोत <pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1818694>
static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00183Y6.jpg