प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व अंडर 20 एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप नैरोबी2021 में पदक जीतने वाले एथलीटों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “रफ्तार एवं और सफलता का चयन! इस चैम्पियनशिप @ WAU20Nairobi21 में 2 रजत पदक और कांस्य पदक घर लाने वाले हमारे एथलीटों को बधाई। एथलेटिक्स पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है और यह आने वाले समय के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है। कठिन परिश्रम करने वाले हमारे एथलीटों को शुभकामनाएं।”

स्रोत