प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

‘व्रोकलॉ में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में भारतीय दल ने 8 स्वर्ण सहित 15 पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह सफलता तमाम युवाओं को तीरंदाजी को आगे बढ़ाने और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।स्रोत