आउट्लुक इंडिया में प्रकाशित
27वां हुनर हाट 12 मार्च से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू होगा। देश भर के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर अपने दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के साथ इसमें शामिल होंगे। हुनर हाट में इन उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27वां “हुनर हाट” 12 मार्च से भोपाल में “स्वदेशी-स्वावलम्बन के संकल्प” एवं ” आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य” के साथ शुरू होगा। उन्होने ने बताया कि ‘हुनर हाट’ के आयोजन की शुरुआत दांडी यात्रा की वर्षगांठ के दिन हो रही है। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के सिलसिले में “अमृत महोत्सव” भी इसी दिन शुरू हो रहा है।
उन्होंने बताया, ‘‘देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादों के 27वें “हुनर हाट” का उद्घाटन 13 मार्च को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश बीजेपी नेता भी मौजूद होंगे।’
उन्होने ने कहा कि इस आयोजन में 31 से ज्यादा प्रांतों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी के ले कर आ रहे हैं। “हुनर हाट” में देश के अलग-अलग राज्यों से 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार भाग ले रहे हैं।
स्रोत