डेजी वर्ल्ड में प्रकाशित
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने कहा कि इससे सान की बचत भी होगी हर साल देश के किसान डीजल पर करीब ढाई लाख रुपये खर्च करते हैं। अनुमान है कि इस ट्रैक्टर से किसानों को सालाना करीब 1 लाख रुपये की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल डीजल का होता है। जबकि देश में करीब 60 करोड़ मीट्रिक टन बायोमास उपलबद्ध है। ओर सरकार देश में 500 CBG प्लांट्स लगा रही है। जल्द ही सरकार CBG प्रोडक्ट के लिए रिटेल में अनुमति देगी, वहीं इथेनॉल प्रोडक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें नंबर वन बनने के लिए सरकार पूरी कोशिश करेगी।
रावमेट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टोमेसेटो अचीले इंडिया ने ट्रैक्टर में सीएनजी किट लगाई है। सीएनजी ट्रैक्टर से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। सीएनजी ट्रैक्टर से जहां खेती-किसानी की लागत कम आएगी, वहीं उनको आए दिन बढ़ने वाली डीजल की कीमतों से भी राहत मिलेगी इसके अलावा सीएनजी ट्रैक्टर से प्रदूषण भी कम होगा।