कर्नाटक के बेलगाम से महाराष्ट्र के नासिक के लिए बहुप्रतीक्षित सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत हो चुकी है।  दोनों शहरों के बीच 25 जनवरी  2021 को फ्लाइट सर्विस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (UDAN) के तहत शुरू की गई है।  अब बेलगाम से नासिक समेत 10 जगहों के लिए एयर कनेक्टिविटी हो गई है।  बता दें कि उड़ान स्कीम के तहत अब तक कुल 311 रूट्स पर फ्लाइट सर्विस दी जा रही है। कर्नाटक के बेंगलुरु और मंगलुरु के बाद बेलगाम तीसरा सबसे अधिक व्यस्तम एयरपोर्ट है।

बेलगाम और नासिक के बीच अब तक सीधी रेल कनेक्टिविटी भी नहीं थी।  दोनों शहरों के लोगों को सड़क के रास्ते 10 घंटे से अधिक का सफर करना पड़ता था। उड़ान-3 नीलामी प्रक्रिया के तहत स्टार एयर को इन दो शहरों के लिए हवाई विमान सेवा शुरू करने की इजाजत दी गई थी।  हवाई किराया किफायती और आम जनता की पहुंच तक रखने के लिए एयरलाइन को वायबिलिटी गैप फंडिंग उपलब्ध कराया गया है।  स्टार एयरलाइन का 50 सीटों वाला ERJ-145 एयरक्राफ्ट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगा।  बेलगाम से फ्लाइट दोपहर 4:40 बजे उड़ान भरकर शाम 5:40 बजे नासिक पहुंचेगी. वहीं, नासिक से फ्लाइट शाम 6:15 बजे उड़ान भकर 7:15 बजे बेलगाम पहुंचेगी।

उड़ान 3 की बोली प्रक्रिया के तहत बेलगाम-नाशिक हवाई मार्ग को स्टार एयर को मिला।  उड़ान योजना के तहत वहन करने योग्य किराये और इसे आम लोगों के लिए सुलभ बनाने को लेकर एय़रलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) मुहैया कराया गया है। एयरलाइन इस मार्ग पर सप्ताह में तीन दिन उड़ानों का संचालन करेगी और अपने 50-सीटर एम्ब्रेयर ईआरजे-145 विमान को मुहैया करायेगी। एयरलाइन ने 15वें उड़ान मार्ग पर शुरुआत की है।

उड़ानों की सूची निम्नलिखित है:

शुरुआथ गंतव्य प्रस्थान आगमन आवृत्ति
बेलगाम नाशिक 16:40 17:40 सोम, शुक्र, रवि
नाशिक बेलगाम 18:15 19:15 सोम,शुक्र, रवि

स्रोत