केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री जयंत चौधरी ने कल मुंबई के सायन में नवीनीकृत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के कौशल, उद्यमिता, रोजगार एवं नवाचार मंत्री भी उपस्थित थे। नए भवन के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा, ‘यह अपार हर्ष का क्षण है कि 60 साल पुराने इस प्रतिष्ठित संस्थान को अब एक नया भवन मिल गया है। यह भारतीय  कौशल संस्थान टाटा समूह की साझेदारी से बनाया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि इस समझौते से कौशल आधारित शिक्षा में मुंबई के एनएसटीआई की अग्रणी भूमिका को मजबूती मिलेगी। साथ ही इससे विशेष प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम प्रदान करने की संस्थान की क्षमता बेहतर होगी और उसे क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

हाल के वर्षों में एनएसटीआई मुंबई ने अपने प्रशासनिक भवन एवं विभिन्न अनुभागों के नवीनीकरण और बुनियादी ढांचे के उन्‍नयन में काफी निवेश किया है। इसके अलावा स्ट्राइव परियोजना के तहत विश्व बैंक की फंडिंग के जरिये नई मशीनरी खरीदी गई है। इससे वेल्डर, मोटर मैकेनिक व्‍हीकल और टर्नर अनुभागों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

स्रोत