सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। झांसी से सटी दतिया की उनाव रोड पर एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। यहां से 19 सवारी क्षमता वाले एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे। शुरुआत में यहां से खजुराहो व भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद इसे देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा।
दतिया में साल 2015 में हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था। इस पर अभी आठ यात्री क्षमता के छोटे हवाई जहाज उतारने की व्यवस्था है। झांसी और दतिया आने वालीं तमाम हस्तियां अभी इसी हवाई पट्टी का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, अब 29.30 करोड़ की लागत से इसका विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।
दतिया में एयरपोर्ट अगले 15 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट पर एक साथ एक विमान उतर और दूसरा उड़ान भर सकेगा। इसके अलावा यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, टर्मिनल भवन, पार्किंग के साथ-साथ सड़क का निर्माण किया जाएगा।