अमर उजाला मे प्रकाशित

मंडल कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों द्वारा बनाई गई अगरबत्ती से अयोध्या समेत अन्य शहरों के मठ मंदिर व घर महकेंगे। इसके लिए वह अयोध्या के मठ मंदिरों में प्रतिदिन देव अर्पित हजारों किग्रा फूल से अगरबत्ती बनाएंगी। इसके लिए इन महिला बंदियों को बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों द्वारा दिया जा रहा है। इसमें राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना है। रविवार को कारागार परिसर में आयोजित एक समारोह में इसका शुभारंभ किया गया।

इसके लिए वेस्टेज फूलों से सुगंधित अगरबत्ती बनाने की एक नई तकनीकि का इस्तेमाल किया जाएगा। बताया कि इसका उद्देश्य महिला बंदियों का आत्मनिर्भर बनाना है, वह इस विधि से अगरबत्ती बनाना सीखकर जेल से रिहा होने के बाद रोजगार कर सकती है। इस दौरान उन्होंने सीएसआईआर की कार्य प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी। वेस्टेज फूलों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी गई है।

स्रोत