भारत की मेजबानी में खेले जा रहे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में भी भारत ने शानदार जीत दर्ज की। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ चौथी बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। भारत की यह शानदार जीत क्रिकेट के एकदिवसीय मैच के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था।