न्यूज 18 में प्रकाशित
अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप इंडियन रेलवे के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं. आप कम पूंजी में भी बंपर मुनाफे वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बता दें आत्मनिर्भरता भारत अभियान के तहत भारतीय रेलवे ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को अपना सहभागी बनने का मौका दिया है. तो अगर आप भी सहभागी बनना चाहते हैं तो ये आपके पास अच्छा मौका है, इसमें आपकी रेलवे के साथ जुड़कर बढ़िया कमाई होगी।
रेलवे हर साल सालाना 70,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट खरीदता है. इसमें टेक्निकल और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के साथ-साथ डेली यूज में आने वाले भी कई तरह के प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं. ऐसे में आप छोटा कारोबारी बनकर रेलवे को अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। रेलवे प्रोडक्ट उस कंपनी से खरीदता है जो मार्केट में सबसे सस्ता सामान सप्लाई करती हो. तो ऐसे में आपको कोई ऐसे प्रोडक्ट को सलेक्ट करना होगा जो आप किसी कंपनी से सस्ते में खरीद सकते हों।
इसके बाद आप एक डिजिटल सिग्नेचर बनवाएं. इसकी मदद से आप रेलवे की https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in वेबसाइट पर जा कर नए टेंडर देख सकेंगे. टेंडर डालते समय अपनी लागत और प्रॉफिट का ध्यान रखें. उसी के आधार पर टेंडर डालें।
इसके अलावा रेलवे एमएसएमई (MSME) को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला ले रहा है. रेलवे के किसी टेंडर की लागत की 25 फीसदी तक की खरीद में एमएसएमई को 15 फीसदी तक की प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा, छोटे उद्योगों को धरोहर जमा राशि और सुरक्षा जमानत राशि जमा करने की शर्तों में भी छूट दी गई है।
अगर पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है या आपने रेलवे की किसी और एजेंसी में प्रोडक्ट सप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो किसी को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. एक बार रजिस्ट्रेशन करा रेलवे के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं।