केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दीमापुर, नागालैंड में शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया, जो मधुमक्खी पालकों और प्रसंस्करणकर्ताओं को उत्पादित शहद के परीक्षण में मदद करेगी। उन्होंने बैंबू म्यूजियम और ऑर्गेनिक एसी मार्केट का भी दौरा किया। इन आयोजनों के दौरान नागालैंड के कृषि मंत्री श्री जी. काइटो, मुख्य सचिव श्री जे. आलम, केंद्रीय बागवानी आयुक्त श्री प्रभात कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट लोग, किसान और वैज्ञानिक उपस्थित थे।
जब चहुंमुखी विकास की बात आती है तो पूर्वोत्तर क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जा सकती। इसलिए सरकार की योजनाओं-कार्यक्रमों, फंडिंग और संस्थानों के माध्यम से हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र किसी पर निर्भर न हो, बल्कि अपने पैरों पर खड़ा हो और देश के विकास में अपना पूरा योगदान दे सके। इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार इस क्षेत्र का दौरा करते हैं और उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी नियमित रूप से इस क्षेत्र का दौरा करने और यहां की कठिनाइयों को समझने और अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को जल्दी से हल करने के लिए कहा है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू कीं, ताकि वर्षों से यहां की गई उपेक्षा की भरपाई की जा सके।